PDF क्या होता है ? यह एक फाइल फॉर्मेट है | PDF का पूरा नाम ( Portable Document Formats) है | जिसका इस्तेमाल किसी भी फाइल , फोटो , डॉक्यूमेंट , रिजल्ट आदि को PDF में बदलना होता है | एक बार PDF बन जाने पर PDF में कोई बदलाव नहीं हो सकता है | आजकल ज्यादा से ज्यादा डिवाइस इंटरनेट ब्राउज़र में ही PDF खोलते है | पीडीऍफ़ फाइल को किसी भी कंप्यूटर , टैबलेट , स्मार्टफोन , आदि पर खोला जा सकता है | ज़्यादातर ई. बुक और रिजल्ट PDF में ही खुलते है | पीडीऍफ़ फाइल के फायदे या लाभ · PDF फाइल काम इंटरनेट स्पीड में भी ट्रांसफर हो जाता है | PDF फाइल सबसे काम जगह में आसानी से सेव हो जाता है | पीडीऍफ़ फाइल को ट्रांसफर करना सबसे आसान है | PDF के फॉन्ट चेंज नहीं होते है | PDF फाइल को कभी भी टेक्स्ट फॉर्मेट में वापस लाया जा सकता है | PDF कितने प्रकार के होते है ? पीडीऍफ़ के 9 अलग -अलग प्रकार है | इस PDF फाइल के प्रकार को " मानक पीडीऍफ़" प्रारूप के रूप में देखा जाता है | यह एक ऐसा फाइल फॉर्म...