Most Importaint 25 Excel Question Answer
प्रिय स्टूडेंट आज अपलोगो के लिए हमने एक्सेल के 25
महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर तैयार किया है जो ज्यादातर आपके
दैनिक जीवन में काम आते है और पूछे जाते है
इसमें हमने चार विकल्प दिए है जिसमे से
एक विकल्प सही है जिसको मोटा (बोल्ड) किया गया है
1. Excel क्या है ?
a) ब्रॉउजर
b) डेटा बेस
c) एक स्प्रेडशीट सॉफ्टवेयर
d) शब्द प्रोसेसिंग सॉफ्टवेयर
2. एक्सेल में कितने शीट्स होते है ?
a) 10
b) 255
c) 100
d) अनिश्चित संख्या
3. Excel में Cell किसे कहते है ?
a) एक बॉक्स जिसमे डेटा है
b) कॉलम
c) रो
d) शीट
4. Excel में डेटा को किस रूप में स्टोर किया जाता है ?
a) .doc
b) .xls
c) .txt
d) .pdf
5. Excel में Ctrl + C का उपयोग होता है ?
a) Copy
b) Paste
c) Save
d) Cut
6. Ctrl + V का उपयोग होता है ?
a) Cut
b) Copy
c) Paste
d) Deta hide
7. Excel में पंक्तियों को जोड़ने के लिए कौन सा ऑप्शन प्रयोग किया जाता है ?
a) Merge Cell
b) Sort Data
c) Formate Cell
d) Freeze Panes
8. डेटा को छिपाने के लिए कौन सा शॉर्टकट की प्रयोग होता है ?
a) Ctrl + H
b) Ctrl + Shift + H
c) Ctrl + 1
d) Ctrl + 0
9. Excel में “Pivot Table” क्या हैं ?
a) डेटा को जोड़ने के लिए
b) डेटा को सारणीबद्ध रूप में प्रस्तुत करने के लिए
c) आकड़ो का औसत निकालने का तरीका
d) एक प्रकार का फ़िल्टर
10. Excel में डेटा को कैसे फ़िल्टर किया जाता है ?
a) डेटा टूल्स से
b) रिबन से
c) Pivot Table
d) उपरोक्त सभी
11. Excel में “Formula Bar” स्थित होता है ?
a) स्क्रीन के ऊपर
b) स्क्रीन के नीचे
c) सेल्स बीच
d) स्क्रीन के दाए तरफ
12. “Wrap Text” का क्या मतलब होता है ?
a) टेक्स्ट को बड़ा करना
b) टेक्स्ट को नए पंक्तिओ से जोड़ना
c) टेक्स्ट को पंक्तिओ में बाटना
d) टेक्स्ट को छिपाना
13. Excel में “SUM” का प्रयोग करते हैं ?
a) जोड़ने के लिए
b) घटाने के लिए
c) गुणा करने के लिए
d) भाग करने के लिए
14. “VLOOKUP” फंक्शन का उपयोग क्यों करते है ?
a) कॉलम जोड़ने के लिए
b) डेटा को शार्ट करने के लिए
c) वर्टिकल तरीके से डेटा खोजने के लिए
d) डेटा जोड़ने के लिए
15. “AUTOSUM” का कार्य होता है ?
a) आकड़ो का औसत निकलना
b) आकड़ो गिनना
c) आकड़ो का गुड़ा करना
d) जोड़ना
16. “COUNT” Formula का प्रयोग करते है ?
a) किसी भी सेल में लिखे गए संख्याओं की गिनती करने के लिए
b) डेटा का मान निकालने के लिए
c) सभी सेल्स को जोड़ने के लिए
d) शार्ट करने के लिए
17. Excel में “Page Break” का उपयोग किस लिए करते है ?
a) पेज को अलग करने के लिए
b) पजे को प्रिंट करने के लिए
c) डेटा को जोड़ने के लिए
d) डेटा को छिपाने के लिए
18. “SUMIF” का प्रयोग करते है ?
a) कंडीशन के आधार पर गुणा करना
b) कंडीशन के आधार पर जोड़ना
c) विभाजित करना
d) घटाना
19. Excel में “Sheet Tab” क्या है ?
a) डेटा का एक रूप
b) वर्कबुक के विभिन्न शीट का नाम
c) एक प्रकार की रिपोर्ट
d) एक तरह का फ़िल्टर
20. Conditional Formatting का उपयोग होता है ?
a) डेटा का औसत निकलने के लिए
b) फार्मूला को जोड़ने के लिए
c) डेटा को छिपाने के लिए
d) डेटा को रंगो से पहचानने के लिए
21. Ctrl + F का उपयोग करते है ?
a) डेटा को जोड़ने के लिए डेटा को
b) डेटा को ढूढ़ने के लिए
c) छिपाने के लिए
d) पेस्ट करने के लिए
22. “AUTO Fill” का उपयोग होता है ?
a) डेटा को पूर्ण रूप से भरने के लिए
b) एक कॉलम में डेटा भरने के लिए
c) जोड़ने के लिए
d) छिपाने के लिए
23. Excel में “PMT” Function का उपयोग करते है ?
a) लोन का मासिक भुगतान करने के लिए
b) डेटा को जोड़ने के लिए
c) आय का हिसाब करने के लिए
d) सैलरी की गणना करने के लिए
24. Excel में Insert का उपयोग होता है ?
a) सेल में डेटा जोड़ने के लिए
b) पंक्तिओ या कॉलम को जोड़ने के लिए
c) सेल का आकर बदलने के लिए
d) कॉलम को छिपाने के लिए
25. Excel में “IF” Formula का प्रयोग किया जाता है ?
a) टेक्स्ट को जोड़ना
b) कोशिकाओं को जोड़ना
c) संख्याओं का जोड़ करना
d) कंडीशन के आधार पर परिणाम देना
Write & Type: KAJAL YADAV
Comments
Post a Comment